समस्तीपुर में गोभी का उचित दाम नहीं मिलने पर किसान ने ट्रैक्टर चला फसल को किया नष्ट.

The post समस्तीपुर में गोभी का उचित दाम नहीं मिलने पर किसान ने ट्रैक्टर चला फसल को किया नष्ट. appeared first on Samastipur Today.

समस्तीपुर, 15 दिसंबर ’20 | फिरोज आलम

देश में केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में 18 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच समस्तीपुर में गोभी की फसल का उचित दाम नहीं मिलने से गुस्साए एक किसान ने कई बीघा में लगे गोभी के फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। सोमवार को मीडिया में इस खबर के आते ही पुरे जिले में खलबली मच गयी। 


इस सम्बन्ध में जिले के वारिसनगर प्रखंड के मुक्तापुर के किसान ओम प्रकाश यादव ने बताया कि गोभी की खेती में चार हजार रुपये प्रति कट्ठा का खर्च आया है और फसल तैयार होने के बाद यहां मंडी में एक रुपये किलो भी नहीं बिक रहा है।

अपनी पीड़ा बताते हुए ओम प्रकाश ने कहा कि पहले तो गोभी को मजदूर से कटवाना पड़ता है। फिर बोरा देकर पैक करवाना होता है और ठेले से मंडी पहुंचाना पड़ता है, लेकिन वहां आढ़तिए एक रुपये प्रति किलो भी गोभी की फसल खरीदने को तैयार नहीं है। मजबूरन उसे अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलवाना पड़ रहा है।

पीड़ित किसान ने बताया कि यह दूसरी बार है जब उसकी फसल बर्बाद हुई है। इससे पहले भी उसकी फसल को कोई खरीदने वाला नहीं था। ऐसे में अबकी बार वह अपनी जमीन पर गेहूं की बुआई करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से एक रुपया लाभ नहीं मिल रहा है। इससे पहले उनका काफी गेहूं भी खराब हो गया था। इसके बाद सरकार की तरफ से केवल एक हजार 90 रुपए का मुआवजा मिला था। किसान ने कहा कि वह 8 से 10 बीघे में खेती करते हैं और सरकार की ओर से एक हजार रुपया क्षतिपूर्ति नहीं मिलता है।

The post समस्तीपुर में गोभी का उचित दाम नहीं मिलने पर किसान ने ट्रैक्टर चला फसल को किया नष्ट. appeared first on Samastipur Today.



from Samastipur Today
via

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW