बाल बाल बची चर्चित मुखिया रितु जायसवाल, परिहार जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी

The post बाल बाल बची चर्चित मुखिया रितु जायसवाल, परिहार जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी appeared first on Samastipur Today.

 

आज पटना से अपने क्षेत्र परिहार लौटने के क्रम में मुजफ्फरपुर में सीतामढ़ी के सोनबरसा ब्लॉक के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल की गाड़ी मामूली रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लेकिन इस घटना में वे बाल बाल बच गयी.

उन्होंने कहा की आज सीतामढ़ी में कई कार्यक्रम में जाना था. लेकिन इस वजह से नहीं पहुँच पाने में अपनी असमर्थता के लिए हाथ जोड़ कर माफ़ी माँगती हूँ. उन्होंने कहा की इस घटना की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरपुर राजद परिवार के कई कार्यकर्त्ता कुछ मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुँच गए.

इसमें नीरज, लव, शिशिर, हीरा, छोटू, अखिलेश, अमरेंद्र शामिल है. उन्होंने कहा की राजद परिवार के जमीन से जुड़े सदस्यों की कर्मठता से ही संगठन को मज़बूती मिलती है.

The post बाल बाल बची चर्चित मुखिया रितु जायसवाल, परिहार जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी appeared first on Samastipur Today.



from Samastipur Today
via

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW