The post समस्तीपुर : रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव, एडीओ ने दिया कार्रवाई करने का आदेश. appeared first on Samastipur Today.
समस्तीपुर, 15 दिसंबर ’20 | संवाददाता
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक के साथ अन्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है। मरीजों से बेड देने के नाम पर ममता, एएनएम तथा अन्य कर्मियों द्वारा 500 से 800 रुपये तक अवैध वसूली की जाती है। यह सब उजागर हुआ है सोमवार की सुबह एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा किये गए औचक निरीक्षण में। घंटों चले निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आई।
बता दे कि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिले के सभी अनुमंडल अधिकारीयों को स्वास्थ्य केंद्राें के औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार का अनुमंडल अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मरीजों के परिजनों ने लेबर रूम में जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई और नहीं देने पर गाली-गलौज पर उतारू होने की भी जानकारी दी।
मौके पर तैनात कर्मियों को फटकार लगाते हुए एसडीओ ने अस्पताल के उपाधीक्षक से ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। मरीजों को बेडशीट और कंबल नहीं रहने पर भी आपत्ति जताते हुए एसडीओ ने सभी को नियमानुकूल सुविधा प्रदान करने का निर्देश प्रबंधक और आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया। सुबह 9.10 बजे अस्पताल पहुंचे एसडीओ ने चिकित्सकों एवं कर्मियों की हाजिरी ली, जिसमें एक चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश कुशवाहा अनुपस्थित पाए गए। हालांकि आधा घंटे बाद वह भी ड्यूटी पर पहुंच गए।
तत्पश्चात अनुमंडलाधिकारी ने ओपीडी तथा दवा की उपलब्धता की भी जांच की। मौजूद कर्मी ने सभी प्रकार के जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ अधिकांश दवाएं उपलब्ध रहने की बात कही। वही साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी लेते हुए नियमित सैनिटाइज करने का निर्देश दिया। जांच घर में ताला लगा देख पूछे जाने पर चिकित्सकों ने कोविड-19 में टेक्नीशियनों की प्रतिनियुक्ति की बात बताई। उन्होंने ब्लड बैंक एवं एक्स-रे रूम के साथ-साथ दंत चिकित्सा कक्ष समेत अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद डॉ. अनिल कुमार एवं डॉ. फैयाज अहमद से जानकारी लेते हुए उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। पुराने और नए भवन दोनों की जर्जर स्थिति का भी अवलोकन करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने की बात कही। अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार ने भी इस ओर लगातार पत्राचार करते रहने की जानकारी दी।
आशा ने एसडीओ के समक्ष रखीं अपनी समस्याएं : अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मौजूद आशा ने भी एसडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य रूप से रात्रि में आशा को बैठने या रुकने की समुचित व्यवस्था नहीं रहने, गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच में परेशानी होने तथा नियमित और समय पर जननी बाल सुरक्षा योजना का भुगतान नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज कराने वाले आशाओं में सुनीता देवी, इंदिरा देवी, विद्योत्तमा देवी, सुधा कुमारी, प्रमिला कुमारी, किरण देवी, फुल कुमारी, रेखा देवी एवं सारिका देवी आदि शामिल थी। अनुमंडलाधिकारी ने आशा के लिए एक प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने के साथ-साथ अन्य शिकायतों और समस्याओं पर अस्पताल प्रबंधन को नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
The post समस्तीपुर : रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव, एडीओ ने दिया कार्रवाई करने का आदेश. appeared first on Samastipur Today.
from Samastipur Today
via
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW