The post Samastipur News : समस्तीपुर में शराब माफियाओं पर कसने लगा शिकंजा, अवैध शराब की बिक्री को लेकर सख्त हुई पुलिस. appeared first on Samastipur Today.
समस्तीपुर जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने अब कड़ा रूख अख्तियार किया है। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों से कहा कि शराब माफियाओं एवं क्राइम कंट्रोल को लेकर पूरी तरह से पुलिस पदाधिकारी सजग रहें। वहीं उन्होंने नए साल में शराब माफियाओं पर विशेष रूप से नकेल कसने का निर्देश दिया है।
रोसड़ा में 755 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद : एसपी के कड़े तेवर के बाद जिले में प्रतिदिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मब्बी गांव के एक स्टेट बोरिग में छुपा कर रखी गई 755 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस पदाधिकारी गंगा प्रसाद के बयान पर कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया गया है कि सूचना मिलने के बाद रोसड़ा पुलिस ने मब्बी मर्रा रोड पर स्थित पुराने स्टेट बोरिग के अंदर छापेमारी की। जहां से लावारिस हालत में बोरा के अंदर कार्टन में रखी 755 बोतल शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि कारोबारियों की पहचान कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। संपूर्ण थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान जारी है।
बोलेरो व कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद : वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी स्थित सीमेंट गोदाम के निकट शराब लदे एक बोलेरो व कार को जब्त किया है। पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज भाग निकले।
उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। जब्त वाहन से 75 कार्टन समेत 695.160 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस को देखते ही धंधेबाज भाग निकला। बरामद शराब और वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर एसआइ मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, रितु कुमारी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे।
महाकाल लिखे कार से शराब बरामद : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 ढेपुरा पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने महाकाल लिखे कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की। एएसपी सह थानाध्यक्ष हिमांशु के नेतृत्व वाहन जांच के दौरान पेट्रोल पंप के समीप लावारिस हालत में खड़ी कार की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान सूचना मिली थी कि एक लावारिस कार पेट्रोल पंप के समीप खड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महाकाल लिखे कार संख्या बीआर 1एम 2687 का शीशा लगा हुआ था। कांच तोड़ कर जांच की गई तो उसमें अंग्रेजी शराब से लदी कार्टन मिली। शराब कांड के दो आरोपित गिरफ्तार
The post Samastipur News : समस्तीपुर में शराब माफियाओं पर कसने लगा शिकंजा, अवैध शराब की बिक्री को लेकर सख्त हुई पुलिस. appeared first on Samastipur Today.
from Samastipur Today
via
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW