Samastipur News : मंत्री मुकेश सहनी ने मुखिया गोलीकांड में पुलिस पर लगाया ढिलाई बरतने का आरोप, कहा- दो दिन में चाहिए परिणाम.

The post Samastipur News : मंत्री मुकेश सहनी ने मुखिया गोलीकांड में पुलिस पर लगाया ढिलाई बरतने का आरोप, कहा- दो दिन में चाहिए परिणाम. appeared first on Samastipur News, Samastipur News in Hindi, Samastipur Latest News.

समस्तीपुर जिले के गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी हत्याकांड मामले मे पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए दो दिनों के भीतर सकारात्मक परिणाम देने को कहा। नहीं तो इसके बाद इसकी शिकायत हम मुख्यमंत्री से करेंगे।

मंत्री ने रविवार की देर संध्या गोही पंचायत के दिवंगत मुखिया राजेश कुमार सहनी के आवास पर कही। वे पीड़ित परिजनों ने मिलने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मामले में पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी के लिए डीएसपी को खोजा। लेकिन डीएसपी वहाँ मौजूद नहीं जिस पर मंत्री आक्रोशित हो गए।

उन्होंने बताया कि उनकी एसपी से बात हुई थी और उन्होंने वहां डीएसपी की मौजूदगी का आश्वासन दिया था। मंत्री ने मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर से कहा कि पुलिसिया ढि़लाई की वजह से अपराधी अभी तक पुलिस की चंगुल से बाहर हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि टेक्निकल जांच हो रही है और इसे गुप्त रखा जा रहा है। अपराधी जल्द पकड़ में आ जाएंगे। दिवंगत मुखिया की बड़ी बहन नीलम देवी ने मंत्री की कलाई पर राखी बांधकर अपने भाई के लिये न्याय की गुहार लगाई।

बता दें कि सप्ताह भर पूर्व मुखिया को गोली मार दी गई थी । इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। कई दिनों तक दरभंगा और पटना में इलाज चला जहां इनकी मौत हो गई। इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे स्वजनों में आक्रोश है। इसके पूर्व भी कई नेता दिवंगत मुखिया को श्रद्धांजलि देने आ पहुंचे हैं।

The post Samastipur News : मंत्री मुकेश सहनी ने मुखिया गोलीकांड में पुलिस पर लगाया ढिलाई बरतने का आरोप, कहा- दो दिन में चाहिए परिणाम. appeared first on Samastipur News, Samastipur News in Hindi, Samastipur Latest News.



from Samastipur News, Samastipur News in Hindi, Samastipur Latest News
via

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW