दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर हर एक प्रकार की योजना जो बिहार के किसानों के लिए लाई जाती है वे सभी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से या फेसबुक के माध्यम से दे रहे हैं ताकि आप सरकार की ओर से आ रहे योजना से वंचित ना रहे| आज हम आपको बताएंगे कि आप फसल सहायता योजना का आवेदन कैसे करेंगे वह भी स्टेप बाय स्टेप पड़ेंगे तभी समझेंगे।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु महत्वपूर्ण सूचना:-
- इस योजना का लाभ लेने हेतु अपने आस-पास के (CSC या सहज) केंद्र पर जाकर पंजीकरण करवाना होग !
- सीएससी या सहज केंद्र का पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें !
- पंजीकरण करने का शुल्क आप से नहीं लिया जाएगा यह बिल्कुल मुफ्त है।
- इस योजना में किसानों को प्रति एकड़ पर ₹4000 का प्रावधान किया गया है यह रुपया उन किसानों को मिलेगा जिसके खेतों में फसलों का नुकसान हो गया हो तथा ऐसे किसान को जिसके पू itरे फसल बाढ़ के कारण तबाह हो गए होइसको देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस योजना का शुरू किया।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण काम:-
- तस्वीर (50KB से कम होना चाहिए)
- पासबुक (PDF 150KB का होना चाहिए)
- आधार कार्ड का फोटो कॉपी जो कि (PDF में होना चाहिए तथा 150kb का होना चाहिए)
फसल सहायता योजना हेतु स्वयं घोषणा पत्र आवश्यक है:-
रैयत किसान के लिए- भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (जिसे एलपीसी कहते हैं 1 एमबी से कम होना चाहिए)
- स्वयं घोषणा पत्र (400KB का होना चाहिए तथा PDF भी)
स्वयं घोषणा पत्र डाउनलोड करें
- फसल सहायता योजना हेतु रजत किसानों के द्वारा स्वयं घोषणा पत्र डाउनलोड करें (रैयत किसान के लिए)
- फसल सहायता योजना हेतु गैर रैयत किसान द्वारा स्वयं घोषणा पत्र डाउनलोड करें (गैर रैयत किसान के लिए)
बिहार राज्य फसल सहायता योजना हे1तु ऑनलाइन आवेदन करें :-
- आवेदनकर्ता पहले यहाँ पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आपको निचे दी गई IMAGE को देखकर उसपर क्लिक करे -
FSY ONLINE APPLICATION |
- ऊपर में दी गए IMAGE पर क्लिक करने के बाढ़ यहाँ पर क्लिक करे ;-बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति हेतु निबंधन पर क्लिक करे :-
STEP BY STEP INFORMATION FASAL BIMA |
- इसके बाद यहाँ पर क्लिक करे या नीचे दिए गए IMAGE को देख करें इस बॉक्स में जो आपने CSC या सहज केन्द पर जाकर जो पंजीयन करवाया वो पंजीकरण संख्या डाले :-
बिहार राज्य फसल सहायता योजना का पासवर्ड बनाये |
MOBILE NO OR PASSWORD बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ-2020) का पासवर्ड बनाये | |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW