The post …जब 5 लोगों के धक्का देने पर स्टार्ट हुई सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी appeared first on Samastipur Today.
बिहार के सरकारी विभागों में संसाधनों की कमी या फिर उनके रख-रखाव में बरती जाने वाली लापरवाही की तस्वीरें हमेशा देखने को मिलती रही हैं. लेकिन, जब सीएम की सिक्योरिटी में तैनात किसी वाहन को ही धक्का देना पड़े तो आप हालात खुद समझ सकते हैं. ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को बिहार के हाजीपुर में देखने को मिला जिसमें सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात फायर ब्रिगेड विभाग की पोल खुल गई है.
फायर बिग्रेड की पोल खोलती वो तस्वीर सामने आयी जिसमें गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए लोगों को धक्का लगाना पड़ा. सीएम की सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को काफी अहम बताया जाता है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षा में लगाए गए इस आपातकालीन सेवा की खस्ताहाल सबके सामने उजागर होती नजर आई. कई लोगों ने एक साथ मिलकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को धक्का लगाया तब जाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी स्टार्ट हो सकी.
गाड़ी स्टार्ट न होने के पीछे की वजह गाड़ी के बैटरी का ब्रेक डाउन होना बताया गया. मौके पर तैनात फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि गाड़ी का बैटरी डाउन है, जिसके चलते धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ रहा है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार वैशाली गढ़ पर निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निरीक्षण करने आए थे और उनकी निगरानी में फायर ब्रिगेड की ओर से दमकल की तैनाती की गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड विभाग की खस्ताहली सबके सामने पूरी तरह से उजागर हो गई.
The post …जब 5 लोगों के धक्का देने पर स्टार्ट हुई सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी appeared first on Samastipur Today.
from Samastipur Today
via
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW