The post VIDEO: पटना में पैसा नहीं देने पर पुलिसवाले ने ट्रक ऑनर का सिर फोड़ा फिर महिलाओं ने पुलिसवाले को पीटा appeared first on Samastipur Today.
बिहार में एक बार फिर से खाकी पर दाग लगा है. ये दाग इस बार पटना पुलिस (Patna Police) पर लगा है जहां पटना जिला के बिहटा में पुलिस ने नाजायज रूपयों के लिए गुंडागर्दी दिखाई. यहां पुलिस ने पैसा नहीं देने पर ट्रक ऑनर का सिर फोड़ दिया. इससे आक्रोशित परिजनों ने न केवल सड़क जाम और हंगामा किया बल्कि पुलिस के साथ मारपीट भी की.
ये मामला पटना के सटे बिहटा का है. नाजायज पैसे को लेकर हुए इस विवाद में आक्रोशित महिलाओं ने खाकी वर्दीधारी को थप्पड़ भी मारा जिससे एक पुलिस कर्मी जमीन पर गिर गया. बुधवार की सुबह ट्रक का मालिक अपने परिजनों के साथ रजरप्पा मंदिर से ट्रक की पूजा करवाने के बाद घर लौट रहा था. इसी क्रम में बिहटा चौक पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा 500 रुपए की मांग की गई. इस दौरान पैसे नहीं देने पर पुलिसवालों ने पहले चालक को पीटा उसके बाद ट्रक ऑनर एवं बीच-बचाव करने आई महिला को भी पीटा गया जिसमें ट्रक ऑनर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जख़्मी व्यक्ति को इलाज के लिए रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है. जख़्मी व्यक्ति की पहचान दौलतपुरा निवाशी स्व कृष्णा राय के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गई है. इस घटना से आक्रोशित परिजन पुलिस से उलझ पड़ और वर्दी धारी को बीच रोड पर थप्पड़ मारने लगे और आरोपी को जल्द से जल्द सस्पेंड करने की मांग की.
इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने इस घटना की जांच करने साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
The post VIDEO: पटना में पैसा नहीं देने पर पुलिसवाले ने ट्रक ऑनर का सिर फोड़ा फिर महिलाओं ने पुलिसवाले को पीटा appeared first on Samastipur Today.
from Samastipur Today
via
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW