Protest : कृषि बिल के खिलाफ वाममोर्चा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, प्रधानमंत्री का पुतला फुंका.

The post Protest : कृषि बिल के खिलाफ वाममोर्चा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, प्रधानमंत्री का पुतला फुंका. appeared first on Samastipur Today.

समस्तीपुर, 15 दिसंबर ’20 | संवाददाता

केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर में  प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार का घेराव करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वे सभी सरकार से तीनों कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

मार्च शहर के स्टेशन रोड स्थित मालगोदाम चौक के निकलकर मुख्य मार्ग से ओवरब्रिज गोलंबर चौराह होते हुए सरकारी बस पड़ाव के निकट आकर समाप्त हुई। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां और बैनर पोस्टर लेकर कृषि कानून के खिलाफ सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। खेमग्रास कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक निकट प्रधानमंत्री का पुतला फुंका। इसके उपरांत सरकारी बस पड़ाव में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विभुतिपुर के विधायक सह माकपा नेता अजय कुमार ने कहा कि आज लाखों किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। केन्द्र सरकार किसानों विरोधी काला कानून पारित कर खेती किसानी को निलाम कर देने में लगी है। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों से सम्मानजनक वार्ता में साजिश की जा रही है और संघर्ष को दबाने के लिए दमानात्मक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान संगठन द्वारा मांगों के समर्थन में वामदल कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा।

सरकार से कृषि बिल वापस लेने, खाद्य सुरक्षा और खाद्य संप्रभुता पर हमला बंद करने, कृषि में बहुराष्ट्रीय व कारपोरेट कंपनियों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा किसानों को फसल में लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने की मांग की। माले नेता जीवछ पासवान ने कहा कृषि कानून के खिलाफ देश के लाखों किसान अठारह दिनों से ठंड का मुकाबला करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जब तक किसानों के खिलाफ कृषि बिल एवं बिजली संसोधन बिल 2020 अध्यादेश वापस नही लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और तेज किया जाएगा। इसके अलावे वक्ताओं ने किसानों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय, भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जीवछ पासवान, महावीर पोद्दार, खुर्शीद खैर, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, चन्देश्वर राय, माकपा नेता गंगाधर झा, प्रेमनाथ मिश्रा, अबू तमिम, राजेश्वर महतो, अनंत कुशवाहा, महावीर पोद्धार, रामचंद्र महतो, उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद मुन्ना सत्यनारायण सिंह, सुधीर देव, लालबाबू महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

The post Protest : कृषि बिल के खिलाफ वाममोर्चा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, प्रधानमंत्री का पुतला फुंका. appeared first on Samastipur Today.



from Samastipur Today
via

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW