CG Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana 2021 – Free Health Check-up & Medical Facility to Children

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana is a healthcare scheme being run by Women and Child Development Department of Chhattisgarh Government. The scheme was started in in the state in 2009. The main objective of Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana is to provide health check-up and medical counseling facility to children suffering from severe malnutrition and other crisis. Under this scheme, two-day Sandarbh Diwas is organized in each development block for the health check-up of beneficiary children. Such check-ups costs up to Rs. 300 in private medical institutions.

According to the latest stats released by the department, the scheme has benefited over 8 Lakh children in past 7 years across the state. A total of 8,35,539 children have availed the health services between financial year 2012-13 to 2018-19.

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana (मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना) 2021

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना वर्ष 2009 से प्रारंभ की गई है।गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है।योजना के तहत गंभीर कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा , चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाएं तथा आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

  • प्रत्येक विकासखंड में माह में 2 दिवस संदर्भ दिवस के रूप में चिन्हांकित करने का प्रयास।
  • बच्चों के संक्रमण की पहचान।
  • निजी चिकित्सा परीक्षण संस्थान में अधिकतम 300/-रूपये सीमा तक स्वास्थ्य जाWच की व्यवस्था।
  • एक हितग्राही को वर्ष भर में अधिकतम 500/-रूपये तक की दवाएं तथा आवश्यकता होने पर चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से इससे अधिक राशि की दवाए भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
  • निजी शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवा पर सम्मान स्वरूप 1000/- रूपये का मानदेय एवं 500/-रुपये तक यात्रा व्यय का प्रावधान।
  • इसके अतिरिक्त वर्ष 2016&17 से आवश्यकता पड़ने पर कुपोषित बच्चों के परिवहन के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशि उपलब्ध कराई गई है।

Number of Beneficiary Children in Bal Sandarbh Yojana

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत लाभान्वितों का विवरण निम्नानुसार है:-

क्र लाभान्वित वर्ष लाभान्वित किये गये बच्चों की संख्या
1 वर्ष 2012-13 125755
2 वर्ष 2013-14 62054
3 वर्ष 2014-15 126751
4 वर्ष 2015-16 130425
5 वर्ष 2016-17 124926
6 वर्ष 2017-18 138389
7 वर्ष 2018-19 127239
Year Wise Stats of Beneficiary Children

Under the Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana, the government also provides medicines costing upto Rs. 500 to each beneficiary child as per the requirement and after the consultation by the medical officer.

Source / Reference Link: http://cgwcd.gov.in/मुख्यमंत्री-बाल-संदर्भ-योजना



from सरकारी योजना
via

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW